अल्लाह के संदेष्टा मुहम्मद के समर्थन की साइट www.rasoulallah.net - किताबें
आइटम्स की संख्या: 3
- हिन्दी संशोधन : अताउर्रहमान ज़ियाउल्लाह
अपने बच्चे को पैगंबर की कहानी सुनायें: इस पुस्तिका में हमारे प्रिय पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के बचपन से संबंधित कहानियों का एक समूह प्रस्तुत किया गया है, जिन्हें बच्चों को सुनाना उचित है।. इस पुस्तिका में हमारे प्रिय पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की किशोरावस्था से संबंधित कहानियों का एक समूह प्रस्तुत किया गया है, जो बच्चों को सुनाना उचित है।.
- हिन्दी
पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम पति के रूप में : अल्लाह सर्वशक्तिमान ने अपने ईश्दूत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को अपने संदेश के प्रसार के लिए चुनकर उन्हें सर्व मानवजाति के लिए उनके सभी मामलों में आदर्श बना दिया, और हमें सूचित कर दिया कि हमारे लिए पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के अंदर सर्वश्रेष्ठ नमूना है। चुनाँचि आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने अल्लाह के संदेश को पहुँचाने का कर्तव्य अच्छी तरह पूरा कर दिया, और हमारे लिए अल्लाह तथा विभिन्न प्रकार के लोगों के साथ अपने व्यवहार का सबसे बेहतरीन और अनूठा नमूना पेश किया। उन्हीं में से एक पहलू अपनी पत्नियों के साथ व्यवहार और रहन-सहन भी है, जिसमें आप एक अनुपम और अद्वितीय थे। इस विषय में आपका कथन है: “तुम में श्रेष्ठतम वह व्यक्ति है जो अपने परिवार के लिए श्रेष्ठतम हो और मैं अपने परिवार के लिए तुम में श्रेष्ठतम हूँ।” अतः जो व्यक्ति वैवाहिक सौभाग्य के अर्थ का आभास करना चाहता है, वह इस बात की जानकारी करे कि पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम अपनी पत्नियों के साथ किस तरह व्यवहार करते थे और उसे अपने वैवाहिक जीवन में लागू करे।
- हिन्दी लेखक : खालिद बिन सुलैमान अल-हुसैनान
एक मुसलमान के लिए सर्वश्रेष्ठ और अति महत्वपूर्ण बातों में से हैं कि वह अपने दैनिक जीवन में सभी मामलों के अंदर पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की सुन्नतों (मार्गदर्शन और तरीक़े) का पालन करे। यह इस बात का लक्षण है कि आदमी अल्लाह से प्यार करता है, तथा इसके फलस्वरूप अल्लाह सर्वशक्तिमान उसे अपने प्यार से सम्मानित करता है ! अतएव, प्रस्तुत पुस्तिका में पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के दैनिक जीवन से एक हज़ार से अधिक सुन्नतों का उल्लेख किया गया है जिनका आसानी से पालन किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक मुस्लिम के लिए शोभित है कि इन सुन्नतों की जानकारी प्राप्तकर अपने दैनिक जीवन में इनका पालन करे।